देवली में पेंशनर्स समाज उप शाखा द्वारा बुधवार को तहसील परिसर स्थित पेंशन भवन में पेंशनर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक हेमराज, विशिष्ट अतिथि जन सेवा समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा रहे, तथा अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिला संरक्षक एवं पूर्व आईएएस शिवजीराम प्रतिहार ने की।
उप सभा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों को माला एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इसी प्रकार नए पेंशनर सदस्यों का भी माला एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस उपअधीक्षक ने वर्तमान में चल रहे साइबर अपराधों की जानकारी एवं बचाव के तरीके बताए। जन सेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने पेंशनर से सेवानिवृत्ति पश्चात अपने समय का सदुपयोग करने की बात कही। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने नगर पालिका द्वारा हर्ष संभव मदद का विश्वास दिलाया। पूर्व आईएएस शिवजीराम प्रतिहार ने वृद्ध जनों से अपने स्वास्थ्य एवं परिवार को संभालने हेतु बचत पर जोर दिया। समारोह को पूर्व शिक्षा निदेशक पारस चंद जैन, घीसालाल टेलर, महावीर कुमार जैन समेत कई जनों ने संबोधित किया।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
पेंशनर दिवस पर किया वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान










