Ajay AryaAjay Arya 17-Dec-2025
(117 View)

भामाशाह ने बेटी के जन्मदिन पर बालकों को ऊनी वस्त्र और फल वितरित किए 

भामाशाह ने बेटी के जन्मदिन पर बालकों को ऊनी वस्त्र और फल वितरित किए 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोली में अध्ययनरत बालिका सुमन चौधरी के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने विद्यालय पधारकर बालक बालिकाओं को ऊनी वस्त्र, फल और 1100 रुपए की नकद राशि विद्यालय में भेंट की।
भामाशाह सांवरा चौधरी सक्रिय अभिभावक और सदैव विद्यालय कार्यों में सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं। विद्यालय कार्मिकों ने बालिका का माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाया और शिक्षण सामग्री भेंट की। इस दौरान विद्यालय विकास समिति सदस्य अरविंद गुर्जर, महावीर चौधरी, प्रधानाध्यापक ओमेश कुमार मीणा, अध्यापक नेमीचंद यादव, शुभम कुमार जांगिड़, सबा तबस्सुम आदि समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel