देवली पुलिस ने 5 माह पूर्व गौ तस्करी से जुड़े एक मामले में फरार शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 26 जुलाई की रात्रि में गश्त के दौरान रघुनाथपुरा शमशान घाट के पास एक ट्रक में गोवंश को अवैध रूप से भरकर ले जाने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन वर्षा व अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मौके पर खड़े टाटा ट्रक के पास करीब 25 गोवंश (गाय-बछड़े) बंधी हुई अवस्था में पाए गए जिनको मुक्त कराया तथा ट्रक जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्तशुदा वाहन का रजिस्ट्रेशन हरियाणा में दर्ज था। पुलिस द्वारा गठित टीम ने आरोपी साकिर हुसैन पुत्र जान मोहम्मद निवासी रानीअला खुर्द, थाना उटावर जिला पलवल हरियाणा को भरसक प्रयासों के बाद गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी के अन्य साथियों एवं गौ तस्करी नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
समाचार से संबंधित वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें।👇
https://www.facebook.com/share/r/1Hnc7kk9Ud/
5 माह से फरार अन्तर्राजीय गौ तस्करी गिरोह से जुड़ा शातिर आरोपी गिरफ्तार










