Ajay AryaAjay Arya 13-Jan-2026
(103 View)

प्रजापति समाज ने की श्रीयादे माता जयंती पर राजकीय अवकाश की मांग 

प्रजापति समाज ने की श्रीयादे माता जयंती पर राजकीय अवकाश की मांग 

देवली में प्रजापति समाज ने श्रीयादे जयंती 20 जनवरी को राजकीय अवकाश की घोषणा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को सौंपा।
समाज प्रवक्ता द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि प्रजापति छात्रावास अध्यक्ष फूल चंद प्रजापति के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिस प्रकार राजस्थान सरकार ने अन्य समाजों के भगवान की जयंतियों पर राजकीय अवकाश घोषित कर रखा है, उसी प्रकार राजस्थान में सात प्रतिशत आबादी वाले कुम्हार समाज की की कुल देवी माता श्रीयादे जयंती 20 जनवरी को भी राजकीय अवकाश की घोषणा की जाए। इस मौके पर समाज के डालचंद, रामदेव, कैलाश, महावीर, दुर्गा लाल, धनराज, शोभाग, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel