बीसलपुर बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध में राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा देवली उपखंड मुख्यालय पर दिया जा रहा धरना मंगलवार को 22 वें दिन भी जारी रहा।
समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण सरसड़ी ने बताया कि किसी भी कीमत पर बांध का पानी नहीं बढ़ने देंगे। धरने पर बैठे विस्थापितों ने बताया कि जब तक विस्थापितों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में रामथला गांव का पूर्णतया समर्थन मिला, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अहम रही। धरना स्थल पर सुनीता मीणा, सतीश वर्मा, धनराज मीणा, शैतान मीणा, जय वीर, गजानंद, सुशीला देवी, कौशल्या देवी, नंदलाल, हरलाल खर्रा, राय बहादुर, प्रह्लाद, रणवीर सिंह निवारिया आदि मौजूद रहे।










