Ajay AryaAjay Arya 13-Jan-2026
(212 View)

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिला, शिक्षकों की लंबित मांगों पर हुई सार्थक चर्चा 

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मिला, शिक्षकों की लंबित मांगों पर हुई सार्

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) कृष्ण कुणाल से शिक्षा संकुल स्थित कार्यालय में वार्ता की। 
महामंत्री महेंद्र लखारा ने बताया कि संगठन ने शिक्षकों की लंबित पदोन्नतियों, 31 दिसंबर के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को समस्त परिलाभ नियुक्ति तिथि से ही देने की मांग, नवीन सत्र से स्टाफिंग पैटर्न लागू करने एवं व्याख्याताओं के स्वीकृत रिक्त पदों को भरने का सचिव ने आश्वासन दिया। अतिरिक्त महामंत्री बसन्त जिन्दल ने बताया कि बाल गोपाल दुग्ध योजना में पाउडर के दूध स्थान पर मिलेट्स बार दिए जाने, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में प्रतिस्थापन से शेष रहे शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को शीघ्र नियुक्त करने पर सहमति बनी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार टीईटी की अनिवार्यता भूतलक्ष्यी प्रभाव से लागू नहीं की जाकर भविष्यलक्ष्यी प्रभाव से की जावे इस विषय में सरकार की ओर से पुनर्विचार याचिका दायर करने की बात कही जिसे सचिव ने सहमति प्रदान की।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel