स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जहाजपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन थीम पर विद्यार्थियों द्वारा संदेशपरक पोस्टर तैयार किए गए। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात संकेतों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों तथा सुरक्षित यात्रा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया










