देवली में बुधवार को मकर सक्रान्ति के अवसर पर कही तो पतंगबाजो का यह काटा वो काटा का शोर सुनाई दे रहा था तो कई लोग गौशाला में व अन्य स्थानो पर गायो को चारा डाल कर दान पुण्य करते हुए दिखाई दिये।
इस मौके पर पतंग प्रेमियों ने जमकर पतंगे आसमान में उड़ाई। लोगो ने तिल से बनी मिठाइयां खरीदी व घरो मे भी विशेष पकवान बनाये गये। बाजारो में सन्नाटा पसरा रहा लेकिन गली मोहल्लो में शौर शराबा रहा। षहर में गौषाला एवं विभिन्न चौराहों पर श्रद्वालुओं ने गौवंष को हरा चारा खिला कर धर्मलाभ कमाया। कुछ युवा स्कूल के खेल मैदान में गिल्ली डण्डा एवं क्रिकेट भी खेलते नजर आए।
पतंग उड़ा कर मनाई मकर सक्रान्ति










