राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने जिला संरक्षक ज्ञानसिंह कालावत के नेतृत्व में वर्ष 2023 में नियुक्त शिक्षकों के शीघ्र स्थाईकरण की मांग को लेकर जिला परिषद टोंक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को ज्ञापन सौंपा।
तहसील अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी ने बताया कि सीईओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि कुल 57 शिक्षकों का स्थाईकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है तथा इसे अगले 10 दिनों के भीतर पूर्ण कर दिया जाएगा। इस सकारात्मक प्रतिक्रिया और विश्वास के साथ शिक्षक संघ शेखावत के जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी व सदस्य संतुष्ट हुए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, मंत्री रामप्रसाद धाकड़, तहसील मंत्री कैलाश शर्मा, सुधीर चौधरी, राजेश चौधरी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षक संघ (शेखावत) ने शिक्षकों के शीघ्र स्थाईकरण की मांग की










