Ajay AryaAjay Arya 20-Jan-2026
(774 View)

प्रजापति समाज ने मां श्रीयादे जयंती मनाई: शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समैत किया प्रतिभाओं का सम्मान 

प्रजापति समाज ने मां श्रीयादे जयंती मनाई: शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समैत किया प्रतिभाओं

देवली में प्रजापति समाज ने आराध्य देवी जीव दयालु माता श्रीयादे की जयंती का भव्य आयोजन किया। 
द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांदली माता निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रामकरण प्रजापत, विशिष्ट अतिथि भामाशाह महावीर प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, महावीर प्रजापत, देवली नपा उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल पार्षद सत्यनारायण सरसडी रहे, तथा अध्यक्षता समिति अध्यक्ष फूलचंद प्रजापत ने की। इस मौके पर महिलाओं द्वारा षहर में कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। अटल उद्यान स्थित टीन शेड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel