Ajay AryaAjay Arya 20-Jan-2026
(1006 View)

अवैध मादक पदार्थ एवं हथियारों की गैरकानूनी गतिविधियों पर हुई कार्यवाही, पुलिस की डीएसटी टीम ने 30 ग्राम स्मेक व देशी शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ एवं हथियारों की गैरकानूनी गतिविधियों पर हुई कार्यवाही, पुलिस की डीएसटी टीम ने 30

टोंक जिला डीएसटी टीम एवं दूनी पुलिस ने देवली उपखण्ड के पोल्याडा ग्राम में कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम स्मेक (बाजार भाव 6 लाख), अवैध देशी शराब के 52 पव्वे, 2 लीटर हथकड़ी शराब, एक धारदार छुर्री मय मोटरसाइकिल के बरामद की तथा दो आरोपी सांसी बस्ती पोल्याडा निवासी राकेश कुमार सांसी पुत्र शंकर एवं धीरज कुमार सांसी पुत्र हन्या को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप अधीक्षक हेमराज ने बताया की डीएसटी टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी को पोल्याडा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर दूनी थानाधिकारी  रतन सिंह तंवर के सहयोग से हाईवे पर चौकी के बाहर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस नाकाबंदी को देखकर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस घूमाने लगे जिनको रोक कर चेक किया तो उनके पास अवैध मादक पदार्थ 30 ग्राम स्मेक, अवैध देशी शराब 52 पव्वे प्लास्टिक व अवैध 2 लीटर हथकड़ी शराब, एक धारदार छुर्री मय मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि जब्तशुदा स्मेक की बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए है तथा आरोपी आसपास के क्षेत्र में इस स्मेक को बेचते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel