देवली में वंडर सीमेंट की ओर से बिजनैस मीट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के करीब 90 ठेकेदार उपस्थित रहे।
देवली में वंडर सीमेंट के वितरक नंदलाल गुलाबचंद टाक के प्रतिनिधि बेनी प्रसाद टांक एवं अंकित टाक ने बताया कि इस बिजनेस मीट में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर गोविंद महेश्वरी, टेक्निकल एक्सपर्ट मुकेश पूनिया, मार्केटिंग ऑफिसर विशाल काबरा और हरिराम ने ठेकेदारों को वंडर सीमेंट के अत्याधुनिक प्लांट, गुणवत्ता, उपयोग और मजबूती संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कम्पनी रोबोटिक टेक्नोलॉजी से काम करती है जिससे यह सीमेंट दूसरी कंपनियां की सीमेंट की तुलना में अधिक मजबूत होती है। बिजनेस मीट में धर्मेंद्र ऊंचा, दिनेश राणावत, द्वारका प्रसाद, छोटू लाल, सलीम मोहम्मद समेत करीब 90 ठेकेदारों ने भाग लिया।
वंडर सीमेंट की बिजनेस मीट आयोजित, ठेकेदारों को सीमेंट की गुणवत्ता, उपयोग और मजबूती संबंधित जानकारी दी

