Ajay AryaAjay Arya 24-Jul-2024
(20146 View)

महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण 

महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण 

एक पौधा देश के नाम योजना के तहत स्टार महाविद्यालय रामथला चौराहा देवली में वृक्षारोपण किया गया। 
महाविद्यालय निदेशक मोह. ईदरीश ने बताया कि स्टॉफ व छात्र छात्राओं से एक-एक पौधा लगवाकर उन्हे उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई तथा महाविद्यालय के साथ अपने घर के आस पास पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया। पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए पौधारोपण और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गजाला, हेमराज मीणा, नोरत जाट, महबूब अली, मुस्ताक व करण सिंह आदि उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel