स्काउट गाइड संघ देवली के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में चल रहे समर कैंप में रविवार को शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।
शिविर संचालक ने बताया कि विभिन्न प्रकार के कौशलों में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जन जन तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया है इसे प्रचारित प्रसारित किया जाएगा ताकि आम जन को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके। पोस्टर का विमोचन स्थानीय संघ सचिव, कोषाध्यक्ष व स्काउटरों की मौजूदगी में किया गया।
स्काउट गाइड कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर के पोस्टर का विमोचन

