Ajay AryaAjay Arya 02-Nov-2025
(798 View)

रैगर दिवस मनाया

रैगर दिवस मनाया

रैगर समाज विकास समिति देवली द्वारा डॉ. पीसी तुनगरिया की अध्यक्षता  में रेगर समाज दिवस मनाया गया।
समिति अध्यक्ष मोहनलाल ठागरिया ने बताया कि स्वामी आत्माराम लक्ष्य ने पहला रेगर महासम्मेलन 2 नवंबर 1944 को दौसा में संपन्न करवाया जिसमें समाज के हितों के अनेक प्रस्ताव पारित किए जो समाज को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुए इसलिए 2 नवंबर को रेगर समाज दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को यादव राय बदलोटिया, डॉ. शिवराज सिंह वर्मा आदि ने संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों मृत्यु भोज, बाल विवाह, डीजे पर प्रतिबंध लगाने एवं शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में कई समाजबंधु उपस्थित थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel