Ajay AryaAjay Arya 03-Nov-2025
(105 View)

विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों एवं सेवाओं के समर्थन हेतु प्रेरित करने के लिए निबंध प्रतियोगिता कल

विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों एवं सेवाओं के समर्थन हेतु प्रेरित करने के लिए निबंध प्रतियोग

राजकीय महाविद्यालय देवली में विकसित भारत 2047 एवं आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी की भावना को प्रोत्साहित करने, विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पादों एवं सेवाओं के समर्थन हेतु प्रेरित करने तथा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 
प्राचार्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर 4 नवंबर मंगलवार को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को विकसित भारत 2047 एवं आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी विषय में से किसी एक विषय का चयन कर निबंध प्रस्तुत करना होगा। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं का चयन कर प्राचार्य एवं आयोजन समिति द्वारा नोडल महाविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 11हजार, तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार 18 विद्यार्थियों को 1 हजार प्रति विजेता को दिए जाएंगे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel