Ajay AryaAjay Arya 17-Dec-2025
(151 View)

विधानसभा मॉक सत्र में शानदार प्रदर्शन पर छात्र का किया सम्मान

विधानसभा मॉक सत्र में शानदार प्रदर्शन पर छात्र का किया सम्मान

राजस्थान विधानसभा में आयोजित मॉक सत्र में चयनित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पनवाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र सोनू सैनी का विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्या सुशीला मीणा ने बताया कि सोनू ने राजस्थान विधानसभा में विद्यालय, गांव और क्षेत्र की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। इस मौके पर सोनू ने कहा कि विद्यालय परिवार ने उसके जैसे विद्यार्थियों को पहचान कर मॉक सत्र की तैयारी करवाई और विश्वास के साथ विधानसभा भेजा, इसके लिए वह पूरे विद्यालय परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करता है। प्रधान बनवारी लाल चौधरी ने फोन पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर समाजसेवी कमल शर्मा, प्रशासक सत्यनारायण माली, राजकुमार खटीक, एसडीएमसी सदस्य कानाराम मीणा, पूर्व सरपंच व सामाजिक कार्यकर्ता महावीर मीणा पोल्याडा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel