Ajay AryaAjay Arya 17-Dec-2025
(75 View)

कृषक प्रशिक्षण में किसानों को खाद्य तेल की फसलों को बढ़ावा देने के लिए जानकारी दी

कृषक प्रशिक्षण में किसानों को खाद्य तेल की फसलों को बढ़ावा देने के लिए जानकारी दी

देवली के समीप कुंचलवाड़ा कलाँ ग्राम की माँ बिजासन गोशाला में कृषि विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन योजना के तहत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
सहायक कृषि अधिकारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन योजना को लेकर हर ग्राम पंचायत में कृषकों हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। खाद्य तेल की फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जानकारी दी गई एवं कृषि विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में भूपेंद्र सिंह मीणा कृषि पर्यवेक्षक, विनोद मीणा, संतोष नाथ कृषि पर्यवेक्षक, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नंदकिशोर उपाध्याय समेत किसान परमेश्वर सोयल, अभिषेक सुवालका, भोमराज गुर्जर, लादू लाल जांगिड़, ब्रह्मा योगी, ओम प्रकाश खटीक समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel