Ajay AryaAjay Arya 17-Dec-2025
(200 View)

यातायात नियमों को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 15 वाहन चालकों के काटे चालान

यातायात नियमों को लेकर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 15 वाहन चालकों के काटे चालान

नासिरदा से महेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट :-
देवली उपखंड के नासिरदा पुलिस थाने पर थाना प्रभारी नेकीराम के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 15 वाहन चालकों के चालान काटे गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने एवं वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज साथ रखने की जानकारी दी गई। जांच के दौरान जिन दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहन रखा था, उन्हें पुलिस की ओर से शाबाशी दी गई। थाना प्रभारी ने ऐसे चालकों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। नासिरदा पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार नियमित रूप से यातायात चेकिंग अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एएसआई सत्यनारायण जाट, कांस्टेबल मुकेश एवं रामसिंह मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel