महिला अधिकारिता विभाग टोंक द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र नियमन एवं अनुदान योजना के तहत शिशु एवं मातृ सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा देवली पुलिस थाना परिसर में केंद्र का संचालन शुरू किया गया है।
विभाग के सहायक निदेशक द्वारा जारी आदेश में बताया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षा एवं सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का पुलिस थाना प्रभारी द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ

