देवली नगर पालिका के सभागार में मंगलवार को डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डाक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कासीर शाखा पोस्ट मास्टर शिव कृष्ण शर्मा को टोंक जिले में सर्वश्रेष्ठ विभागीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन तथा अध्यक्षता रिटायर्ड आईएएस शिवजीराम प्रतिहार रहे। डाक चौपाल में शिव कृष्ण शर्मा ने पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाना, महिला सम्मान बचत पत्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा समैत कई योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पोस्ट मास्टर शिव कृष्ण शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा, समाजसेवी महावीर जैन समैत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डाक चौपाल आयोजित, पोस्ट मास्टर शिव कृष्ण शर्मा को किया सम्मानित

