भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में स्थानीय कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया।
देवली अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष गणराज सिंह सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार के आईआरडीए एवं एलआईसी प्रबंधन द्वारा नए प्रावधान के तहत 1 अक्टूबर से बीमाधारक का बीमा धन न्यूनतम 2 लाख एवं प्रवेश आयु 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष की गई है जिससे अभिकर्ताओं को नया बीमा करने में परेशानी होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा धारक भी प्रभावित होगा। अध्यक्ष ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में अभिकर्ता स्थानीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे एवं प्रदर्शन किया। इस दौरान नीरज सुवालका, शिवचंद्र गुर्जर, नवनीत सिंह शक्तावत, संजय कुमार जैन, रिछपाल चौधरी समेत कई अभिकर्ता मौजूद रहे।