जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर 1008 श्री भगवान महावीर स्वामी का 2551वां निर्वाण उत्सव श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में बड़े ही धार्मिक रीति-रिवाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया।
समाज के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि इस दौरान भगवान की प्रतिमा का जलाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। ततपश्चात सभी धर्मानुरागी बन्धुओ की सैकड़ो की उपस्थिति में धर्मशाला परिसर के सभागार में भगवान की प्रतिमा को पांडुशिला पर विराजमान कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।